पर्चे बांटकर केन्द्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों को किया उजागर

कांग्रेस के दस दिवसीय अभियान की तिथियॉ घोषित
फतेहपुर।


जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ द्वारा केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ मंदी, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली को लेकर पर्चे बांटे गये। इस कार्य में जुटे कांग्रेसियों ने जिला कचहरी एवं सिविल लाइन्स चौराहे में राहगीरों को भी पर्चे बांटकर भाजपा के कुशासन के विरूद्ध जनमत तैयार करने का प्रयास किया।
जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि दस दिवसीय अभियान में अगले चरण में 08 व 09 नवम्बर को नुक्कड़ सभायें, 10 नवम्बर को बर्तन बजाकर मुख्य बाजारों में प्रदर्शन, 11 नवम्बर को मंहगी शिक्षा, बेरोजगारी पर चर्चा, 12 व 13 नवम्बर को किसानों की समस्या को लेकर गोष्ठी तथा 15 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन व जिला जिला शासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। पर्चा वितरण में पूर्व विधायक प्रेमदत्त तिवारी, सुधाकर अवस्थी, बीके शुक्ल, आशीष गौड़, संतोष कुमारी शुक्ला, शिवाकान्त तिवारी, मोहसिन खान, राजन तिवारी, विनय तिवारी, वीरेन्द्र दुबे, श्रवण गौड़, अरूण जायसवाल, पुत्तन मिश्र, उदित अवस्थी, रामेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र गुप्ता, अशोक कुमार दुबे, अनूप शुक्ला, धनंजय सिंह, अनुपम लोधी, संतोष चौहान, अजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन