पत्रकार को सरेराह मारी गयी गोली, लखनऊ रेफर ईलाज जारी

लखीमपुर खीरी।


बरेली से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक अखबार से जुड़े पत्रकार और दवा व्यवसायी रमेश मिश्रा को शनिवार शाम को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। गोली उनकी पीठ में धंसी है। गंभीर हालत में रमेश को लखनऊ रेफर कर दिया गया है जहां पर उनका ईलाज जारी है। ईसानगर क्षेत्र के खमरिया कस्बे के मूल निवासी पत्रकार रमेश मिश्रा (39) का मेडिकल स्टोर है। वह हिन्दी समाचार पत्र के लिए खमरिया से रिपोर्टिंग करते हैं। उनका परिवार लखीमपुर शहर में रहता है। शनिवार शाम बाइक से पीएचसी खमरिया के रिटायर डॉ. शैलेंद्र मिश्रा के साथ बाइक से घर आ रहे थे। इस बीच सदर कोतवाली क्षेत्र के देउवापुर के पास एक कालेज के निकट अज्ञात बाइक सवारों ने उनको ओवरटेक किया। एक बाइक सवार ने गोली चला दी। गोली पीछे बैठे रमेश की पीठ चीरते हुए निकल गई। इसके बाद बाइक सवार भाग निकले। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। वहां से उनको लखनऊ रेफर कर दिया गया। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। डीएम शैलेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचे। एसपी पूनम ने घटनास्थल का मुआयना किया है।
एएसपी शैलेंद्र लाल, सीओ विजय आनंद ने घायल रमेश मिश्रा के बयान दर्ज किए हैं। आईजी लखनऊ एसके भगत प्रकरण पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं लखनऊ में घायल पत्रकार का ईलाज कर रहे डाक्टरों का कहना है कि अब हालत सामान्य है और किसी अनहोनी का डर नहीं रह गया है। पत्रकार रमेश मिश्र अब खतरे के बाहर हैं। बुलेट तिल्ली में फंसी है। केजीएमसी में डाक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन की आवश्यकता भी नही है।अभी दर्द है जो खत्म हो जाएगी। हालत सामान्य है।वहीं जनपद भर के पत्रकारों ने घटना की घोर निंदा की है और सुरक्षा देने की मांग उठाई है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन