पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न: अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

सिंगाही खीरी।

बारावफात-रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद के संबंध में आने वाले उच्च न्यायालय के फैसले को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बारावफात त्यौहार पर सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए थाने पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। सोमवार शाम आयोजित बैठक में एसडीएम ओपी गुप्ता ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए रामजन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले तथा बारावफात पर शांतिपूर्ण रहने के लिए अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई। उन्होंने लोगों से अपील की ऐसे लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दें जो समाज में संप्रदायिक माहौल को खराब करने की कोशिश करें। हिंदू-मुस्लिम पक्ष से वार्ता करते हुए क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की।
थानाध्यक्ष अजय कुमार राय ने कहा कि जिस तरह सिंगाही में गंगा जमुनी तहजीब रही है उसी तरह समाज में भाईचारा बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। कुछ लोग अपने निजी हित में माहौल को खराब करने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
बैठक का संचालन प्रेम प्रकाश बाजपेई ने किया। इस दौरान नगर चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्रा, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद कय्यूम, प्रदीप पुरवार, डॉ एन यू खान, रामप्रकाश सोनी,  सभासद हरेदश गुप्ता, जोगेंद्र शाक्य, नईम अंसारी, प्रधान पति जलीस अहमद, जब्बार हुसैन, एसआई बाबू राम, टीटू कुमार कस्बा इंचार्ज सुरेश सिंह सहित थाना स्टाप व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन