फर्जी निकला सेवरामऊ गोली काण्ड

फतेहपुर।


गाजीपुर थाने के सेवरामऊ गांव में सुबह युवक पर गोली मारकर जान लेने की कोशिश की घटना फर्जी मिली। चुनावी रंजिश के चलते महिला प्रधान पुत्र को फंसाने की साजिश थी।
जानकारी के अनुसार सुबह गांव के दीपक मिश्रा पुत्र राम भवन की गोली मारकर हत्या किए जाने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया। जिसमें दीपक की ओर से महिला प्रधान पुत्र हरिमोहन, ललित और रघुवीर तथा गुरु लाल के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई। तहरीर के बाद पुलिस ने घटना की बारीकी से जांच की शिकायतकर्ता का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच उपरांत घटना पूरी तरह से फर्जी पाई गई। महिला प्रधान का पूरा परिवार जिला मुख्यालय में रहता है। घटना वाली सुबह गांव में कोई नहीं था।


 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन