प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना ट्रेडर्स की बैठक

उन्नाव 


प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (पी0एम0-एस0वाई0एम0) और राष्ट्रीय पेंशन योजना ट्रेडर्स (एन0पी0एस0 ट्रेडर्स) के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश शासन से प्राप्त हुए हैं। यह जानकारी आज कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल हाल में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना व राष्ट्रीय पेंशन योजना की समीक्षा बैठक कर रणनीति तैयार करते हुये दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना ट्रेडर्स योजनाओं से मार्च 2020 तक अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थियों का पंजीकरण कराकर लाभान्वित कराए जाने हेतु शासन से निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके तहत ''जनपद स्तरीय कार्यान्वयन समिति'' का गठन किया जाना है। इस निमित्त जनपद उन्नाव में दस सदस्यों की समिति गठित कर ली गई है, जिसमें अध्यक्ष जिलाधिकारी, सदस्य सचिव सहायक श्रमायुक्त होंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु (पी0एम0-एस0वाई0एम0) योजना में 25,49,400 तथा एन0पी0एस0 ट्रेडर्स में 9,17,700 का पंजीकरण किए जाने का लक्ष्य निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी जनपदों में सितंबर 2019 तक पंजीकरण व 31 मार्च 2020 तक का लक्ष्य 25,49,400 है, जिसके सापेक्ष सितंबर तक 9,17,700 का पंजीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद उन्नाव में लक्ष्य ऑफिस 38,900 के सापेक्ष 14,000 पंजीकरण किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिक से अधिक लाभार्थियों का पंजीकरण का कार्य चल रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के क्रियान्वयन के संबंध में प्रगति की सूचना प्रत्येक माह के 10 तारीख तक श्रम आयुक्त , उ0प्र0 को उपलब्ध कराने हेतु गंभीरता से कार्य करें।
बैठक में सहायक श्रमायुक्त, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम, उप निदेशक सूचना सहित सम्बन्धित अधिकारी तथा सम्बन्धित लाभार्थी आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन