पुलिस को देख बदमाशों ने की फायरिंग, तमंचे के साथ पुलिस ने दो को दबोचा

क्षेत्र के कई अपराधिक घटनाओं को दोनों बदमाशों ने स्वीकार किया
चोरी की बाइक भी बरामद
बिंदकी (फतेहपुर)।


रात में पुलिस के गश्त के के दौरान अचानक दो बदमाशों ने पुलिस को देखते हुए फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि इस मामले में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। चोरी की एक मोटरसाइकिल भी पकड़ी गई। पुलिस के अनुसार दोनों पकड़े गए बदमाशों ने नगर और क्षेत्र में कई आपराधिक की गई घटनाओं को कबूल किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को कोतवाली पुलिस गश्त मे थी। जब पुलिस बल कोतवाली क्षेत्र के छीछा मोड़ के पास पहुंचा। तभी तो बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी हालांकि इस मामले में कोई पुलिस कर्मचारी हताहत नहीं हुआ लेकिन काफी प्रयास के बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। दोनों बदमाशों के पास से अलग-अलग 315 बोर के दो तमंचे तथा दोनों के पास से दो अलग-अलग 315 बोर के जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। इतना ही नहीं दोनों बदमाशों के पास चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को पकड़ कर काफी पूछताछ की। जिस पर पकड़े गए एक बदमाश ने अपना नाम सीटू पुत्र राजू सिंह यादव निवासी कटरा नरईचा थाना जाफरगंज बताया, वहीं दूसरे ने अपना नाम लल्लू सोनकर पुत्र रामचरण निवासी कुंवरपुर थाना मलवा बताया।
पुलिस ने काफी कड़ाई से पूछताछ किया तो दोनों बदमाशों ने पिछले दिनों बिंदकी कस्बे के ललौली रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में एक महिला के साथ 30 हजार रुपे की टप्पेबाजी तथा कोरबा के समीप एक युवक से सोने की चेन छीनने की बात स्वीकारी, इतना ही नहीं दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने मोटरसाइकिल थाना कल्याणपुर क्षेत्र से चोरी की थी। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन