सातवीं आर्थिक गणना 2019 से हेतु जिलास्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक

उन्नाव 


सातवीं आर्थिक गणना 2019 से सम्बन्धित जिलास्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सातवीं आर्थिक गणना के कार्य को समयबद्ध व सुचारू रूप से सम्पादित करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार ने सम्पूर्ण देश में सांतवी आर्थिक गणना 2019 कराने का निर्णय लिया है, जिसमें इस गणना के अन्तर्गत उ0 प्र0 के सभी जनपदों के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आने वाले समस्त उद्यमों के सम्बन्ध में आधारभूत आकड़े भारत सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार संग्रह किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को बृह्दस्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 13 सदस्यी जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है, जो जनपद के विभिन्न विभागों के सहयोग से क्रियान्वित किया जायेगा। बैठक में निर्देश दिये गये कि समिति के अधिकारी जनपद में सांतवीं आर्थिक गणना सम्बन्धी तैयारी, प्रगति एवं संचालन में आने वाली बाधाओं का नियमित रूप से अनुश्रवण, फीडबैक उपलब्ध कराना, स्थानीय प्रशासन एवं पंचायत/वार्ड स्तर पर स्थानीय सरकारी अधिकारियों को जागरूक करने आदि पर चर्चा की गयी। उन्होंने कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने बैठक में काॅमन सर्विस सेंटर में स्थिति की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि काॅमन सर्विस सेंटर को चालू स्थिति में रखा जाये। सम्बन्धित कर्मियों से कहा कि सोशल मैपिंग प्रत्येक एरियावार तैयार करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री राजदीप वर्मा, उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे, सहायक आयुक्त रोचना श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थिम थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन