संगठन को मजबूत और गतिशील बनाने में जुटे कांगे्रस पदाधिकारी
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी संगठन को मजबूत और गतिशील बनाने के लिए जुट गये हैं। इसी क्रम में उ.प्र. कांग्रेस के महासचिव एवं पूर्व विधायक अली यूसुफ अली एवं उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के सचिव ब्रह्मस्वरूप सागर 05 नवम्बर को मध्यान्ह जनपद रामपुर पहुंच रहे है, जहां जिला/शहर कांग्रेस कमेटी रामपुर के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने आईपीएन को बताया कि प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण अपने-अपने प्रभार वाले जनपदों में पहुंचकर बैठकें कर विचार-विमर्श कर संगठन को मजबूत और गतिशील बनाने के लिए जुट गये हैं।