सरदार पटेल ना होते तो यह देश 562 छोटे टुकड़ों में बटा हुआ होता : स्वतंत्र देव

गाजियाबाद।


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को लोधीपुर छपका इंटर कालेज ब्रजघाट गढमुक्तेश्वर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए स्वतंत्र देव कहा कि किसी भी कार्य के लिए संकल्प से ही सिद्धि होती है। इस देश के प्रथम यशस्वी गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जिस सम्मान के हकदार थे वह उन्हें पिछले 70 सालों में नहीं मिला भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद हमने उनको उचित सम्मान दिया है। अगर सरदार पटेल ना होते तो यह देश 562 छोटे टुकड़ों में बटा हुआ होता।
गाजियाबाद में मोहननगर स्थित आई.टी.एस. कॉलेज के सभागार में मोर्चों की क्षेत्रीय संगठनिक बैठक' को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता को संगठन की सक्रियता के साथ सक्रिय रहते हुए अपने परिवार में भी सक्रियता की भूमिका निभाते हुए अपने दायित्व का पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने कहा स्वयं अच्छा नेता बनने के लिए कार्यकर्ता की परिक्रमा करें उनके दुःख सुख में शामिल हों न कि अपनी परिक्रमा की परिपाटी पैदा करने में तल्लीन रहें।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष अवश्नी त्यागी, भारत सरकार में मंत्री जनरल वीके सिंह एवं संजीव बालियान, प्रदेश सरकार में मंत्री भूपेन्द्र चैधरी, पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर, विधायक विजय पाल आरती, देवेन्द्र लोधी, कमल मलिक, लोकेश प्रजापति, डॉक्टर प्रमेन्द्र जांगड, मोहित बेनीवाल, हरीश ठाकुर सहित समस्त मंडल अध्यक्ष एवं जनपद के सभी पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन