शब्द गंगा में अमर्यादित एवं अवांछनीय शब्द विसर्जित न किए जाएंः श्री केशव प्रसाद मौर्य

उन्नाव 


शब्द गंगा शुद्धि अभियान संस्थान द्वारा आयोजित सांस्कृतिक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि माननीय उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्वप्रथम समारोह का दीप प्रज्वलन कर सृजन स्मारिका का विमोचन कर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्नाव की धरती कलम और तलवार की धनी है, उन्नाव जनपद से दुनिया में नाम रोशन करने वाले साहित्यकार, कवि एवं क्रांतिवीरों का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि शब्द गंगा शुद्धि अभियान संस्थान जो योजना बनाकर पवित्र शब्दों को निर्मल कराने के साथ स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जन जागरूकता चलाकर अहम भूमिका का निर्वहन कर रही है जो प्रशंसनीय है।
माननीय उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाकर केंद्र व प्रदेश सरकार सराहनीय कार्य कर रही है, लेकिन प्रदूषण के स्तर जो बढ़ गया है वह अकेली सरकार नहीं रोक सकती, इसके लिए समाज का सहयोग होना आवश्यक है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार के माध्यम से गरीब किसान, मजदूरों को गांव तक सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी को उपलब्ध कराने एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। कई मामलों में प्रदेश विकास के मामले में पहला स्थान पर है। विकास हमारी प्राथमिकता है देश से तुलनात्मक अध्ययन करके प्रगति को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राम जन्मभूमि के फैसले से सबको उम्मीद है। उत्तर प्रदेश में एकता की डोर और मजबूत होगी ऐसा आदर सभी को प्रस्तुत करना है कि दुनिया देखती रहे। सभी वर्गों को माननीय न्यायालय के फैसले का सम्मान करना है। उन्होंने शब्द प्रदूषण मुक्ति अभियान की सराहना करते हुए कहा कि शब्द गंगा में अमर्यादित एवं अवांछनीय शब्द विसर्जित न किए जाएं, सभी अपने विचार पवित्र रखें, सभी लोग इस अभियान से जुड़कर सहयोग प्रदान करें।
कार्यक्रम शब्द गंगा शद्धि अभियान संस्थान व सृजन साहित्यिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान, उन्नाव के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर माननीय विधायक सदर, श्री पंकज गुप्ता सहित शब्द गंगा अभियान से जुड़े पदाधिकारी, गणमान्य, साहित्यकार, कवि एवं प्रबुद्धगण आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन