स्किनफिट आउटफिट में छा गईं किम कार्दशियन
हॉट एंड बोल्ड किम कार्दशियन ने उन सभी का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड में बेस्ट रियलिटी शो कैटेगरी में उनकी फैमिली को वोट दिया।
अवॉर्ड समारोह में भाग लेने के लिए उन्होंने स्किनफिट आउटफिट को चुना जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट भी की।
कहने की बात नहीं कि किम हमेशा की तरह गजब ढा रही थीं।
न्यूड लिपिस्टिक और ओपन हेयर्स उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं।
किम के फैंस ने इन तस्वीरों को हाथोंहाथ लिया। उन्हें ये काफी पसंद आईं।