उ.प्र.: नवनिर्वाचित 5 विधायकों ने ली विधान सभा की सदस्यता की शपथ
लखनऊ।
उपचुनाव में नवनिर्वाचित 5 विधायकों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधान सभा की सदस्यता की शपथ ली। विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधान भवन स्थित राजर्षि पुरूषोत्तम टण्डन हॉल में रामपुर जिले के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सं0-37 रामपुर की विधायिका डा0 तंजीम फातिमा, अलीगढ़ जिले के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सं0-77 इगलास के विधायक राजकुमार सहयोगी, कानपुर नगर जिले के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सं0-212 गोविन्द नगर के विधायक सुरेन्द्र मैथानी, बहराइच जिले के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सं0-282 बलहा की विधायिका सरोज सोनकर एवं मऊ जिले के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सं0-354 घोसी के विधायक विजय कुमार राजभर को शपथ दिलायी।
सभी विधायकों ने विधान सभा अध्यक्ष, दीक्षित के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण की। विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान, विधान सभा कार्य संचालन नियमावली एवं स्वलिखित पुस्तक 'हिन्द स्वराज्य का पुनर्पाठ' भेंट की। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हो और जीवन में यशस्वी हो तथा सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता के जनहित की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।
सभी विधायकों ने विधान सभा अध्यक्ष, दीक्षित के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण की। विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान, विधान सभा कार्य संचालन नियमावली एवं स्वलिखित पुस्तक 'हिन्द स्वराज्य का पुनर्पाठ' भेंट की। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हो और जीवन में यशस्वी हो तथा सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता के जनहित की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।