उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह-ख (उच्चतर) में कार्यरत अधिकारियों का स्थानान्तरण

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह-ख (उच्चतर) में कार्यरत अधिकारियों का स्थानान्तरण किया गया है। इस सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा विभाग से आदेश जारी कर दिये गये हंै।
जारी आदेश के अनुसार सुनील दत्त उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर देहात, राजीव कुमार यादव विधि अधिकारी शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा, केके ओझा वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बलरामपुर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्नौज, अखण्ड प्रताप सिंह विशेषज्ञ सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलन्दशहर, वीरेन्द्र कुमार सिंह सहायक उप शिक्षा निदेशक राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मिर्जापुर, विमलेश कुमार सह जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर, संजय सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मिर्जापुर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एटा, संतोष कुमार देव पाण्डेय वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मिर्जापुर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या, शिव नारायण सिंह सहायक उप शिक्षा निदेशक (सेवायें) शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया, सूर्यकान्त त्रिपाठी वरिष्ठ प्रवक्ता डायट भदोही को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सिद्धार्थनगर, संतोष कुमार सक्सेना वरिष्ठ प्रवक्ता डायट महोबा को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर, प्रकाश नारायण श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रवक्ता डायट प्रयागराज को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया, प्रदीप कुमार पाण्डेय सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव, राम सागर पति त्रिपाठी वरिष्ठ प्रवक्ता डायट लखीमपुर खीरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर बनाया गया है।  
इसी प्रकार दीपिका चतुर्वेदी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्नौज को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बाराबंकी, अमिता सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट रायबरेली, अम्बरीश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलन्दशहर को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सोनभद्र, माधव तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सिद्धार्थनगर, राजेन्द्र सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट फतेहपुर को सहायक उप शिक्षा निदेशक (सेवायें) शिक्षा निदेशक (बेसिक) कार्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने नवीन तैनाती के स्थान पर अपने किसी प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये बिना तत्काल कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम