वार और सुपर 30 की हिट के बाद रितिक रोशन ने बढ़ाई फीस!
फिल्म इंडस्ट्री के हीरो फिल्म के हिट होते ही फीस बढ़ा देते हैं, लेकिन फिल्म के फ्लॉप होने पर कीमत कम नहीं करते। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि कबीर सिंह के हिट होने के बाद शाहिद कपूर ने अपनी फीस बढ़ा दी है। आयुष्मान खुराना भी ज्यादा रकम मांगने लगे हैं।
अब खबर आई है रितिक रोशन की। लंबे समय बाद रितिक ने 'सुपर 30' और 'वॉर' के जरिये सफलता का स्वाद चखा। वॉर तो रितिक के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।
इन दो फिल्मों की कामयाबी के बाद रितिक की मांग बहुत तेज हो गई। विज्ञापन और फिल्मों के ढेर सारे ऑफर्स उन्हें मिलने लगे। रितिक ने मौका देख कर चौका जमा दिया।
सूत्रों का कहना है कि रितिक ने अपनी फीस में अच्छी-खासी बढ़ोतरी कर दी है जिससे बॉलीवुड के निर्माता चौंक गए हैं। रितिक का मानना है कि अब उनकी फीस बढ़ाने का सही समय है।
वैसे, बॉलीवुड में अभी भी कई निर्माता हैं जो रितिक को मुंहमांगे दाम देने के लिए तैयार हैं।