विधान सभा अध्यक्ष ने नव निर्वाचित विधायकों को दिलायी शपथ

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शुक्रवार को विधान भवन स्थित राजर्षि पुरूषोत्तम टण्डन हॉल में सहारनपुर जिले के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सं0-17 गंगोह से नव-निर्वाचित विधायक किरत सिंह, लखनऊ जिले के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सं0-175 कैण्टोनमेंट से नव-निर्वाचित विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी एवं चित्रकूट जिले के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सं0-237 मानिकपुर से नव-निर्वाचित विधायक आनन्द शुक्ल एवं प्रतापगढ़ जिले के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सं0-248 प्रतापगढ़ से नव-निर्वाचित विधायक राजकुमार पाल को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलायी।
सभी विधायकों ने विधान सभा अध्यक्ष, श्री दीक्षित के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण की। विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान, विधान सभा कार्य संचालन नियमावली एवं स्वलिखित पुस्तक 'हिन्द स्वराज्य का पुनर्पाठ' भेंट की। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हो और जीवन में यशस्वी हो तथा सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता के जनहित की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।
इस अवसर पर धर्म सिंह सैनी, राज्यमंत्री (स्व0 प्र0) आयुष, चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, मा0 राज्य मंत्री लोक निर्माण, प्रदीप कुमार चौधरी, सांसद कैराना, प्रमुख सचिव उ0प्र0 विधान सभा प्रदीप कुमार दुबे व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन