व्यापारी पिता पुत्र को अज्ञात हमलावरों ने जमकर पीटा, खपरैल बाजार का मामला
लखीमपुर खीरी।
सदर कोतवाली क्षेत्र खपरैल बाजार में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक गुट बनाकर आये युवकों ने एक दुकानदार पर हमला बोल दिया। इस दौरान हमलावरों ने दुकान स्वामी व उसके पुत्र को जमकर पीटा जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आयी हैं। फिलहाल घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली स्थित खपरैल बाजार में शाम करीब 6 बजे इकरा फुटबेयर नाम से संचालित दुकान पर कुछ युवक सामान खरीदने के बहाने आये। बताते हैं कि युवकों की संख्या 12 से 15 रही होगी और वह योजनाबद्ध तरीके से दुकान पर चढ़े थे। दुकान पर चढ़ने के बाद दुकान स्वामी सहजादे व उसके पुत्र अनस खान से किसी बात को लेकर बातचीत होने लगी। बातचीत इतनी बढ़ी कि हमलावरों ने दुकान स्वामी व उसके पुत्र अनस पर राड से हमला कर दिया। हमले में पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद खपरैल बाजार में दहशत मच गयी और एकाएक बाजार में दुकानें बंद होने लगी। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल ने घायलों से जानकारी ली जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उनकी हालत चिंता से बाहर बतायी है। घायल सहजादे ने बताया कि हमलावरों में सन्नी, शोएब, शाहरुख, शाहवान सहित जग्गा की पहचान हुई है जबकि उनके अन्य साथी फरार बताये जा रहे हैं। बताते हैं कि हमलावर असलहे व लाठी डण्डों से लैस थे। कुल मिलाकर पुलिस के पहुंचने के बाद हालात सामान्य करा दिये गये हैं।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली स्थित खपरैल बाजार में शाम करीब 6 बजे इकरा फुटबेयर नाम से संचालित दुकान पर कुछ युवक सामान खरीदने के बहाने आये। बताते हैं कि युवकों की संख्या 12 से 15 रही होगी और वह योजनाबद्ध तरीके से दुकान पर चढ़े थे। दुकान पर चढ़ने के बाद दुकान स्वामी सहजादे व उसके पुत्र अनस खान से किसी बात को लेकर बातचीत होने लगी। बातचीत इतनी बढ़ी कि हमलावरों ने दुकान स्वामी व उसके पुत्र अनस पर राड से हमला कर दिया। हमले में पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद खपरैल बाजार में दहशत मच गयी और एकाएक बाजार में दुकानें बंद होने लगी। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल ने घायलों से जानकारी ली जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उनकी हालत चिंता से बाहर बतायी है। घायल सहजादे ने बताया कि हमलावरों में सन्नी, शोएब, शाहरुख, शाहवान सहित जग्गा की पहचान हुई है जबकि उनके अन्य साथी फरार बताये जा रहे हैं। बताते हैं कि हमलावर असलहे व लाठी डण्डों से लैस थे। कुल मिलाकर पुलिस के पहुंचने के बाद हालात सामान्य करा दिये गये हैं।