सशस्त्र सेना झण्डा दिवस-07 दिसम्बर 2019 का आयोजन


जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, उन्नाव के तत्वावधान में दिनांक 07 दिसम्बर 2019 को "सशस्त्र सेना झण्डा दिवस" परम्परागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री एस0 के0 भगत, आई0जी0 ज़ोन लखनऊ, श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी उन्नाव व श्री विकान्त वीर, पुलिस अधीक्षक, उन्नाव ने डी०एम० कार्यालय में प्रतीक झण्डे लगाकर व दानपात्र में धनराशि देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और सशस्त्र सेना झण्डा दिवस-2019 की स्मारिका का विमोचन किया। साथ ही जिलाधिकारी उन्नाव ने समस्त सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों को इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें दी और देश की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजली देकर नमन किया। जिलाधिकारी उन्नाव ने कहा कि "हमारी सेना के वीर जवान राष्ट्र की सीमाओं के प्रहरी होने के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं तथा आपात परिस्थितियों में रक्षक की भूमिका में सदैव अग्रणी रहे हैं। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर मैं सभी वीर शहीदों को नमन करता हूँ, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिया।" ,



02- जिलाधिकारी उन्नाव ने जनपद के समस्त सरकारी अर्धसरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, उद्यम ईकाइयों व जन सामान्य से अपील की है कि "सशस्त्र सेना झण्डा दिवस" के अवसर पर दिवंगत सैनिकों, पूर्व सैनिकों, विकलांग सैनिकों व उनके आश्रितों के कल्याणार्थ अधिक से अधिक धनराशि "सशस्त्र सेना झण्डा दिवस फण्ड" में दान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहमूल्य योगदान देकर जनपद का गौरव बढायें।


03- इस पुनीत अवसर पर आई0जी0 ज़ोन लखनऊ, जिलाधिकारी उन्नाव ने श्रीमती विष्णुकान्ती, श्रीमती सोना देवी, श्रीमती कुशमा देवी, श्रीमती खेलानी देवी, श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह व श्रीमती जैनकला को अनुग्रह राशि प्रदान की।


04- स्क्वाइन लीडर मधु मिश्रा, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, उन्नाव ने इस पावन पर्व पर श्री एस0 के0 भगत, आई0जी0 ज़ोन लखनऊ, श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी उन्नाव, श्री राकेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) उन्नाव,


श्री आत्म स्वरूप श्रीवास्तव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट उन्नाव व श्री राकेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव को झण्डा लगाकर स्वागत किया और अधिकारियों ने सशस्त्र सेनाओं के लिए दान दिया। स्क्वाड्न लीडर मधु मिश्रा, ने जानकारी दी की "सशस्त्र सेना झण्डा दिवस फण्ड" में दान की गयी धनराशि में आयकर से छूट भी प्रदान की जाती है। अतः उदारता पूर्वक सैनिकों के कल्याणार्थ आर्थिक सहयोग देकर सशस्त्र सेनाओं के साथ भावनात्मक सम्बंध स्थापित कर त्याग और सेवा की उत्कृष्ट परम्परा के सहभागी बने। इस संग्रहीत धनराशि से केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली द्वारा सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही हैं। जिनका ऑन लाईन आवेदन कर पूर्व सैनिक व उनके आश्रित लाभ उठायें।


05- इस कल्याणकारी आयोजन में "एक्स सर्विसमेन एण्ड सेन्ट्रल गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन"धानीखेड़ा, उन्नाव के अध्यक्ष आनरेरी कैप्टन आर0 पी0 सिंह, उपाध्यक्ष आ020 एस0पी0 यादव, "वेटरेन्स इण्डिया" के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव हव० अवधेश कुमार दीक्षित, नायक सुवेद प्रकाश सुबे0 मिर्जा इदरीश बेग, फ्लाइट लेफ्टीनेंट आर0एस0 यादव, ना0सुबे० ए0बी0 सिंह, आ0सुबे0 मेजर राजेश कुमार मिश्रा, पी0ओ0 दिनेश श्रीवास्तव, वीर नारी संयोगिता सिंह, राज किशोर रावत, ममता सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री सीतेश सिंह, अब्बास जैदी, विपिन मिश्रा, अनुराग अवस्थी, सुमित शुक्ला, व कार्यालय के लिपिक श्री शिव प्रसाद, राकेश मिश्र, राजीव उपस्थित रह कर पूर्व सैनिकों के हितार्थ दान किया। उपस्थित महानुभावों को जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन