17 दिसम्बर को मनाया जायेगा पेंशनर्स दिवस
उन्नाव
17 दिसम्बर 2019 को पेंशनर्स दिवस मनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने जनपद के समस्त कार्यालयध्यक्ष एवं आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 17 दिसम्बर को विकास भवन सभागार में प्रातः 11ः00 बजे से पेंशनर्स दिवस आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अपने अपने विभाग के समस्त पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण किये जाने के उद्देश्य से उपस्थित हों।
इसी के क्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री अखिलेश सोनकर को निर्देशित करते हुये कहा है कि पेंशनर्स दिवस के अवसर पर समस्त पेंशनर्स एसोशिएसन को भी आमंत्रित करें ताकि पेंशन प्रकरण का निस्तारण समय से कराया जा सके।