आनलाईन आवेदन पत्र भरे जाने की समयावधि को बढ़ाया गया
उन्नाव
जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्री मुकेश कुमार चन्दानी ने बताया कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा वर्ष 2020 हेतु परीक्षा शुल्क जमा करने एवं मदरसो की माॅग और छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुये आॅनलाईन आवेदन पत्र भरे जाने की समयावधि को बढ़ाया गया है। उन्होंने संस्थागत/व्यक्तिगत छात्र/छात्राओं हेतु निर्धारित तिथि के बारे में बताया कि परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोष मे जमा करने की अन्तिम तिथि 13 दिसम्बर 2019 तथा परीक्षा वर्ष 2020 के आवेदन पत्रों को आॅनलाईन मदरसा पोर्टल पर भरने की अन्तिम तिथि 16 दिसम्बर .2019 निर्धारित है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने इस सम्बन्ध में जनपद मे संचालित समस्त राज्य अनुदानित सहायता प्राप्त एवं आलिया/उच्च आलिया मान्यता प्राप्त मदरसांे के प्रबन्धक/प्रधानाचार्यगण को सूचित किया है कि अरबी फारसी परीक्षा 2020 मे जिन मदरसो द्वारा कामिल द्वितीय एवं तृतीय तथा फाज़िल द्वितीय के व्यक्तिगत/संस्थागत आवेदन फार्म भरने की अनुमति माॅगी गयी थी उनको अनुमति जारी करते हुये पोर्टल खोल दिया गया है। कृपया सम्बन्धित मदरसे तत्काल कामिल द्वितीय एवं तृतीय तथा फाज़िल द्वितीय के व्यक्तिगत/संस्थागत आवेदन फार्म भराना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात् भी यदि कोई मदरसा छूट रहा हो तो उसकी सूचना तत्काल जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, उन्नाव कार्यालय मे दे। फार्म भरने की अन्तिम तिथि समीप होने के कारण इसके उपरान्त कोई भी प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं होगा।