अमिताभ बच्चन ने मुझे राजनीति में नहीं आने की सलाह दी थी: रजनीकांत


मुंबई।


सुपरस्टार रजनीकांत ने सोमवार को खुलासा किया कि महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें राजनीति में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने परिस्थितियों की वजह से उनकी सलाह नहीं मानी। रजनीकांत (69) ने वर्ष 2021 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वह अपनी अगली फिल्म ''दरबार'' के ट्रेलर को लांच करने के लिए मुंबई आए थे।


रजनीकांत ने बताया कि अमिताभ उनके प्रेरणा स्रोत हैं और उन्होंने मुझे तीन सलाह दी थी। पहली यह किनियमित व्यायाम करो, दूसरी- हमेशा व्यस्त रहो और तीसरी- राजनीति में प्रवेश नहीं करना। उन्होंने कहा, मैंने अमिताभ की दो सलाह मानी लेकिन परिस्थितियों की वजह से तीसरी सलाह नहीं मान सका। 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन