अपर मुख्य सचिव गृह ने की 11वें डिफेन्स एक्सपो इंडिया-2020 में सुरक्षा-व्यवस्थाओं की समीक्षा

पुलिस एवं सीआईएसएफ आपसी तालमेल के साथ डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था करेंगी सुनिश्चित – अपर मुख्य सचिव, गृह


कार्यक्रम में आने वाले आमजन तथा विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था का रखा जायेगा विशेष ध्यान- श्री अवनीश कुमार अवस्थी


लखनऊ


अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज लोकभवन स्थित कमाण्ड सेंटर में पुलिस, सीआईएसएफ एवं अग्निशमन के अधिकारियों के साथ डिफेंस एक्सपो के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस एवं सीआईएसएफ के अधिकारियों से डिफेंस एक्सपो के कार्यक्रम के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि आपसी तालमेल कर डिफेंस एक्सपो के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाय।


श्री अवस्थी ने कहा कि डिफेंस एक्सपो के कार्यक्रम में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डिफेंस एक्सपो के कार्यक्रम में आने वाले विशिष्टजनों की सुरक्षा व्यवस्था का भी व्यापक इंतेजाम किया जाय। अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि डिफेंस एक्सपो 2020 कार्यक्रम  के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहें, जिससे डिफेंस एक्सपो के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके।


अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि लखनऊ में होने वाला 11वाँ डिफेन्स एक्सपो इंडिया-2020 अब तक सबसे अच्छा व भव्य होगा। यह अगले साल पांच फरवरी से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर समिट एवं प्रवासी भारतीय दिवस का सफल आयोजन किया गया है, उसी प्रकार डिफेन्स एक्सपो भी शानदार होगा। इस मेले में दुनिया भर के अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। डिफेन्स एक्सपो में दुनिया भर के रक्षा उद्योगों के प्रतिनिधि, रक्षा सामग्री निर्माण कंपनियों के साथ-साथ घरेलू कंपनियां भी शामिल होंगी।   


बैठक में सचिव गृह, एडीजी लखनऊ, विशेष सचिव गृह, एडीजी सुरक्षा, आईजी(नार्थ सेक्टर), संयुक्त निदेशक अग्निशमन, आईजी रेंज लखनऊ, एडीएम(ई), यूपीडा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन