अटल भूजल योजना: सात राज्यों के 8350 गांवों को होगा फायदा : पीएम मोदी
नयी दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अटल भूजल योजना की शुरुआत की जिससे सात राज्यों के 8350 गांवों को फायदा होगा. उन्होंने इस योजना की शुरुआत दिल्ली के विज्ञान भवन से की. योजना की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को लद्दाख और जम्मू कश्मीर से जोड़ने वाली, मनाली को लेह से जोड़ने वाली, रोहतांग टनल अब अटल टनल के नाम से जानी जाएगी.
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और महान शिक्षाविद् महामना मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि आज भारत के दो-दो रत्नों हम सभी के श्रद्धेय अटल जी और महामना मदन मोहन मालवीय जी का जन्म दिवस भी है. मैं इन दोनों महापुरुषों को आदर पूर्वक नमन करता हूं, देश की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पानी का विषय अटल जी के लिए बहुत महत्वपूर्ण था, यही नहीं ये उनके हृदय के बहुत करीब था. अटल जल योजना हो या फिर जल जीवन मिशन से जुड़ी गाइडलाइंस, ये 2024 तक देश के हर घर तक जल पहुंचाने के संकल्प को सिद्ध करने में एक बड़ा कदम हैं. उन्होंने कहा कि पानी का ये संकट एक परिवार के रूप में, एक नागरिक के रूप में हमारे लिए चिंताजनक तो है ही, एक देश के रूप में भी ये विकास को प्रभावित करने का काम करता है. न्यू इंडिया को हमें जल संकट की हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार करना है. इस संकट से निपटने के लिए हम 5 स्तर पर एक साथ काम कर रहे हैं.