अयोध्या में भव्य राम मंदिर का रास्ता हो गया साफ : मोदी

नयी दिल्ली।


झारखंड के बरहैत में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मेरी ये अंतिम सभा वीरों की घाटी और बाबा बागेश्वर नाथ के सानिध्य में हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने नारा लगाया कि झारखंड पुकारा, भाजपा दोबारा...


इसी बीच मुफ्त गैस कनेक्शन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड सहित देशभर की 8 करोड़ से अधिक बहनों को पहली बार मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है। ये आदिवासी को भी मिला, पिछड़े को भी मिला, दलित को भी मिला, सामान्य वर्ग को भी मिला। हर पंथ, हर संप्रदाय के गरीबों को इसका लाभ मिला।


इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दूर-दूर से इतनी बड़ी तादात में आप मुझे यहां आशीर्वाद  देने आएं हैं। आपका यही स्नेह, आशीर्वाद तो JMM, कांग्रेस, RJD और देशभर के वामपंथियों को परेशान करता है, उनकी नींद हराम कर देता है। मोदी को, भाजपा को मिल रहा देश का प्यार इनको पच नहीं रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इनको ये समझ ही नहीं आ रहा है कि जिन बातों को लेकर दशकों तक देश को इन्होंने डराया, वो बातें आखिर झूठ क्यों साबित हुई? अब सच उजागर होकर आ गया कि अगर कहीं सबसे ज्यादा सुरक्षा है तो वो भाजपा की सरकारों में ही है।


अयोध्या मामले का किया समाधान


प्रधानमंत्री ने स्थानीय लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि यहां बरहेट में राम -जानकी विराजमान हैं और भगवान राम ने 14 साल वनवास में आदिवासियों के बीच गुजारे थेl आप मुझे बताइए, अयोध्या में राम जन्मभूमि का मामला इतने सालों से लटकता रहा इसका समाधान होना चाहिये था या नहीं? ये मसला शांति से सुलझना चाहिए था या नहीं?


उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रनीति पर चले और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का रास्ता आज साफ़ हो गयाl कहीं कोई तनाव, दंगा या मारपीट हुई क्या? सब शांति से हुआ ना। अब मोदी सब शांति से कर रहा है तो इनके पेट में चूहें कूद रहे हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन