छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्रो की हार्ड काॅपी 23 दिसम्बर तक उपलब्ध करायें

उन्नाव 


जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री मुकेश कुमार चन्दानी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक/पोस्ट-मैट्रिक/ मेरिट-कम-मीन्स (नेशनल स्कालरशिप) छात्रवृत्ति योजना मे वर्ष 2019-20 में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय (जैन, बौद्ध, सिक्ख, पारसी, मुस्लिम, ईसाई) के छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये नवीन/नवीनीकरण आॅन लाईन आवेदनों के सम्बन्ध में जनपद मंे संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओ के प्रबन्धक/प्रधानाचार्यगण को निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक दशा मे छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्रो की हार्ड काॅपी मय सलंग्नको एवं अग्रसारित सूची क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक उन्नाव एवं सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित कराते हुये दिनंाक 23 दिसम्बर 2019 तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में आवश्यक रूप से उपलब्ध करायें।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि साथ ही जनपद के बाहर पढ़ रहे ऐसे छात्र/छात्राएं जो जनपद-उन्नाव के मूलनिवासी है और भारत सरकार छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किया है को अवगत कराना है कि छात्रवृत्ति हेतु आॅन लाईन किये गये आवेदन पत्रो को संस्था के माध्यम से अग्रसारित कराकर अपने गृहजनपद-उन्नाव के जिला अल्पंसख्यक कल्याण अधिकारी उन्नाव कार्यालय मे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि जिला स्तर से भी छात्र/छात्राओं के डाटा को परीक्षणोपरान्त अग्रसारित किया जा सके।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन