दीपिका पादुकोण को फिर मिला हॉलीवुड का बड़ा प्रोजेक्ट, विन डीजल के साथ करेंगी रोमांस?
हॉलीवुड की खबरों के अनुसार ''XXX: Return of The Xander Cage'' की अगली सीरीज बनाने की तैयारी हो रही है। ट्रिपल एक्स की इस सीरीज में भी विन डीजल का लीड रोल होगा और खबरें है कि इस फिल्म में भी दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं। आने वाली फिल्म का नाम जेंडर केज 4 हैं।
दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की सबसे हाई पेड एक्ट्रेस हैं। दीपिका ने बॉलीवुड में ये शोहरत अपने दम पर हासिल की है। दीपिका ने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी काम किया है। दीपिका ने हॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत अमेरिका के सुपरस्टार विन डीजल के साथ साल 2017 में 'XXX: Return of The Xander Cage' से की थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने सेरेना का किरदार निभाया था। जिसे लोगों ने पसंद किया था।
हाल ही में आयी हॉलीवुड की खबरों के अनुसार 'XXX: Return of The Xander Cage' की अगली सीरीज बनाने की तैयारी हो रही है। ट्रिपल एक्स की इस सीरीज में भी विन डीजल का लीड रोल होगा और खबरें है कि इस फिल्म में भी दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं। आने वाली फिल्म का नाम जेंडर केज 4 हैं।
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण के नाम की तब चर्चा हुई जब विन डीजल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि वह एक बार फिर अपनी जेंडर केज फैमिली के साथ काम करने जा रहे हैं। इस तस्वीर को शएयर करते हुए विन ने दीपिका पादुकोण को भी हैश टैग दिया है, तब से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में एक बार फिर दीपिका की वापसी होने जा रही है लेकिन आप को बता दें कि अभी तक इस खबर की अधिकारिक घोषणा नहीं की है।