दिग्‍गज अभिनेता श्रीराम लागू का निधन


पुणे/मुंबई 


मशहूर अभिनेता डॉ. श्रीराम लागू का वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों के चलते मंगलवार शाम पुणे स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे. उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी. 


नाटककार सतीश अलेकर बताया, 'मैंने उनके दामाद से बात की. वृद्धावस्था संबंधित बीमारियों के कारण उनका निधन हुआ.' महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लागू के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने उन्हें 'नटसम्राट' कहा.


'नटसम्राट' उस मराठी नाटक का नाम है जिसमें लागू ने अभिनय किया था. 'नटसम्राट' नाटक में लागू ने गणपत बेलवलकर की भूमिका निभाई थी जिसे मराठी थिएटर के लिए मील का पत्थर माना जाता है ठाकरे ने अपने शोक संदेश में कहा, ''मराठी रंगमंच ने अपने प्यारे नटसम्राट को खो दिया.'


राकांपा नेता अजित पवार ने कहा कि लागू के निधन की खबर दुखद है. प्रशिक्षित ईएनटी सर्जन लागू ने विजय तेंदुलकर, विजय मेहता और अरविंद देशपांडे के साथ आजादी के बाद वाले काल में महाराष्ट्र में रंगमंच को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी.


 


Popular posts from this blog

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन