गौतमबुद्वनगर में शार्पशूटर उमेष शर्मा को ए0के0 47 के साथ पकड़ने वाली एस0टी0एफ0 व जिला पुलिस टीम को षासन द्वारा इनाम व विषेष प्रविष्टि

 
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर प्रदेष के विभिन्न जनपदों में विषेष सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के मनोबल को बढ़ाने एवं उनके उत्साहवर्धन हेतु शासन स्तर से भी पुरूस्कृत किये जाने का सिलसिला शुरू किया गया है।
इसी कड़ी में जनपद गौतमबुद्वनगर में कुख्यात रनदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर उमेष शर्मा उर्फ उमेष पंडित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आग्नेयास्त्र ए0के0 47 की बरामदगी करने वाली एस0टी0एफ0 एवं जिला पुलिस की टीम को शासन द्वारा भी कुल 50 हजार रूपये का ईनाम एवं विषेष प्रविष्टि प्रदान की जायेगी।
अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहां बताया विगत कई वर्षो बाद आग्नेयास्त्र ए0के0 47 की बड़ी बरामदगी की गयी है।
एसटीएफ की 15 सदस्यीय टीम में क्रमषः उप निरीक्षक, अक्षयवीर त्यागी, सौरभ विक्रम, मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार तथा आरक्षी विकास चैहान (घायल), सुनील कुमार, सुषील कुमार, गौरव तोमर, राहुल कुमार, जयकुमार, विवेक कुमार, नितिन, रितुल, मनोज, देवदत्त व मनोज चिकारा शामिल थे। स्थानीय जिला पुलिस की टीम में थानाध्यक्ष, श्रीरामफल सिंह, उपनिरीक्षक षिवराज सिंह, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, उत्तम कुमार तथा आरक्षी अजय कसाना, आसवीर, उजैर रिजवी, बिषन मावी, अमित कुमार, पुनीत कुमार, शमषाद गुर्जर एवं आरक्षी चालक, देवेन्द्र सिंह शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि विगत 27 नवम्बर को जनपद गौतमबुद्वनगर में एस0टी0एफ0 टीम द्वारा बदमाषों से हुई जबरदस्त मुठभेड़ में उक्त अपराधी की गिरफ्तारी की गयी थी। अभियुक्त का उत्तर प्रदेष व दिल्ली मेेें अपराधिक इतिहास है तथा इस पर 15 से अधिक अभियोग पंजीकृत है एवं पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र द्वारा भी इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन