गुनाह की खौफनाक कहानी है रानी मुखर्जी की मर्दानी 2


रानी मुखर्जी एक बार फिर पर्दे पर अपनी दमदार वापसी करने जा रही हैं। रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 रिलीज हो रही है। मर्दानी 2 का ट्रेलर इतना जानदार था कि पहली बार देखकर रोंगटे खड़े हो गये थे। फैंस तब से फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं। रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2014 में आयी थी, 2019 में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज किया गया हैं। इस फिल्म को देखने की प्लानिंक कर रहे हैं तो जान लें कैसी हैं फिल्म-


फिल्म की कहानी


फिल्म की कहानी राजस्थान के कोटा शहर की है। जहां भारत के हर राज्य से बच्चे अपना भविष्य बनाने आते हैं। एक दिन एक दरिंदे की इस शहर में एंट्री होती है। जो पहले लड़कियों को किडनैप करता है और उनके साथ कई दिनों बलात्कार करता है और इस दौरान खूब टॉर्चर भी करता है और फिर बेरहमी से हत्या कर देता है। ऐसा ही दिल देहला देने वाला मामला सामने आता है जिसकी हैवानियत देख कर पूरे देश का खून खौल उठता है। इस केस की हैवानियत को देखकर ये केस शहर की सबसे सख्त पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय को दिया जाता है। फिल्म मर्दानी 2 में रानी मुखर्जी शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभा रही है। फिल्म में हैवानियत करने वाला विलेन (विशाल जेठवा) है। जो पुलिस के साथ गेम खेलता है। वह पुलिस ऑफिसर शिवानी को चुनौती देता है कि वह फिर एक और लड़की के साथ ऐसी ही हैवानियत करने जा रहा है। अब क्या ये दरिंदा अपने मकसद में कामयाब हो पाता है या नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़गी। 
एक्टिंग/ निर्देशन
फिल्म से एक बार फिर रानी ने बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की है। रानी के चेहरे पर एंग्री पुलिस ऑफिसर के भाव भरपूर नजर आ रहे है। रानी की एक लाइन में तारीफ करें तो रानी फिल्म की जान हैं।  उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि रानी एक मझी हुई कलाकार है जिन्हें फिल्म को चलाने के लिए किसी सहारे की जरूरत नहीं है वह अपने दम पर फिल्म को सुपरहिट बना सकती हैं। विलेन का किरदार विशाल जेठवा ने निभाया है। फिल्म के शुरुआत में तो उनका चेहरा साफ तौर पर नहीं दिखाया जाता लेकिन वो फिल्म में खौफनाक विलेन लग रहे हैं। विशाल जेठवा एक टीवी कलाकार हैं। जिन्हें वीर पुत्र-महाराणा प्रताप में अकबर के किरदार में देखा गया था। विशाल जेठवा की आंखे उनके किरदार को और डरावना बनाती हैं। इसके अलावा सह कलाकार विक्रम सिंह चौहान, श्रुति बापना, राजेश शर्मा, दीपिका अमीन है इन सभी ने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है। 
 
फिल्म की स्टोरी लाइन काफी साफ है। फिल्म में थ्रिलर के साथ साथ भरपूर इमोशनल ड्रामा और एक्शन हैं। निर्देशक के दौरा पर गोपी पुथरन ने काफी शानदार काम किया है। फिल्म का सस्पेंस पूरी तरह से बरकरार रखा है। साथ ही फिल्म एक संदेश भी देती है। गोपी ने फिल्म के जरिए एक खौफनाक कहानी को पर्दे पर उतारा है। जिसके लिए उनकी तारीफ कर सकते हैं। फिल्म की एडिटिंग को और अच्छा किया जा सकता था। कुल मिलाकर पैसा वसूल है रानी मुखर्जी की मर्दानी 2, जिसे आप सिनेमाघरों में देखने जा सकते हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम