करीना कपूर की एक गलती ने बदल दी थी प्रीति जिंटा की किस्मत, बेबो को आज भी है पछतावा
नवंबर साल 2003 में करण जौहर की फिल्म आई थी कल हो न हो। फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया गया था जिसके कारण फिल्म साल की सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में जया बच्चन, शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा का अहम रोल था। फिल्म में शाहरुख खान के बाद सबसे लीड रोल में प्रीति जिंटा थी। फिल्म में उन्होंने नैना नाम की लड़की का किरदार निभाया था। नैना के किरदार ने प्रीति जिंटा के हुनर को और निभार दिया था। एक तरह से कहा जा सकता है कि फिल्म का सबसे पॉपुलर किरदार नैना थी।
फिल्म के पर्दे के पीछे की बात करें तो इस फिल्म से करीना कपूर खान का भी लिंग जुड़ा हुआ है। करीना ने एक ऐसी गलती की थी जिसकी वजह से 2003 की सुपरहिट हिरोइन होने का खिताब उनसे छिनकर प्रीति जिंटा की छोली में आ गिरा था।
ऐसा क्यों हुआ था इसकी वजह हम आपका बताते हैं। दरअसल फिल्म कल हो न हो में नैना के किरदार के लिए करीना कपूर खान को चुना गया था लेकिन करीना ने अपनी फीस बढ़ा दी थी और करण जौहर करीना को बढ़ी फीस देने के लिए तैयार नहीं थे। फिर करीना ने करण की फिल्म छोड़कर सूरज बड़जात्या की मैं प्रेम की दीवानी हूं साइन की और फिल्म की शूटिंग के लिए चली गईं।
फिर करण ने करीना की जगह फिल्म में प्रीति जिंटा को ले लिया और फिल्म की शूटिंग शुरूकर दी। फिल्म काफी चली और साल की नंबर वन साबित हुई। इस बात की वजह से करण जौहर और करीना कपूर के बीच काफी समय तक बातचीत बंद रही। बाद में करीना ने करण से माफी मांगी और कॉफी विद करण में माना कि इस फिल्म को ना करना उनके करियर की सबसे बड़ी गलती थी।