केएल राहुल आईपीएल 2020 के लिये किंग्स इलेवन के कप्तान


नयी दिल्ली।


भारतीय सलामी बल्लेबाज के एल राहुल को गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 सत्र के लिये कप्तान नियुक्त किया। किंग्स इलेवन के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा, ''हम आगामी सत्र के लिये राहुल को कप्तान नियुक्त करके खुश हैं। उन्हें पिछले साल कुछ मुश्किलों से गुजरना पड़ा लेकिन अब उन्होंने शानदार वापसी की। उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। ''


राहुल को किंग्स इलेवन ने 2018 के सत्र में 11 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि में खरीदा था। रविचंद्रन अश्विन को पिछले महीने दिल्ली कैपिटल्स को सौंपने के बाद राहुल को कप्तान बनाये जाने की संभावना बन गयी थी। 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन