केवल आमिर खान के लिए ऑडिशन देना स्वीकार किया: करीना कपूर


मुंबई।


“लाल सिंह चड्ढा” ऐसी एकमात्र फिल्म होगी जिसके लिए अभिनेत्री करीना कपूर को ऑडिशन देना पड़ा। करीना का कहना है कि उन्होंने केवल अपने सह अभिनेता आमिर खान के कारण स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से गुजरना स्वीकार किया। ''लाल सिंह चड्ढा'' 1994 में आई टॉम हैंक्स की फिल्म ''फॉरेस्ट गंप'' की आधिकारिक रीमेक है। इसका निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं और आमिर खान इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। 


करीना ने कहा, “लाल सिंह चड्ढा संभवतः मेरे करियर की एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसके लिए मुझे ऑडिशन देना पड़ा। मैं आमिर (खान) के अलावा किसी के लिए या किसी भी फिल्म के लिए ऐसा नहीं करती।”  करीना ने कहा कि “थ्री इडियट” के बाद आमिर के साथ काम करना अविश्वसनीय अनुभव था। उन्होंने कहा कि यह आमिर के कारण अविश्वसनीय है। संभवतः उन्हें भारत में सिनेमा जगत की सबसे अच्छी समझ है। उस पीढ़ी के ऐसे जोशीले और समर्पित अदाकार के साथ फिल्म में काम करना उनके लिए गर्व की बात है। 
करीना ने कहा कि वह आमिर के करियर को 1989 में आई उनकी फिल्म “राख” से देख रही हैं और वह उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। करीना शुक्रवार को प्रदर्शित होने वाली फिल्म “गुड न्यूज” में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी के साथ दिखेंगी। 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम