किसान दिवस का आयोजन

उन्नाव 


आज सिटी मजिस्ट्रेट श्री राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार किया गया।
किसान दिवस में सभी विकासखंड से 53 किसानों ने भाग लिया। बांगरमऊ के किसान ने संडीला फीडर की विद्युत लाइन की तार बदलने की शिकायत की, सफीपुर मियागंज के किसानों ने ग्राम माखी में लगभग 250 मवेशी को पकड़कर गौशाला में रखवाने की शिकायत की, विकासखंड सफीपुर के किसान डॉक्टर चंद्रपाल सिंह ने कुरसठ रजवाहा एवं कबीरपुर रजवाहा में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए शिकायत की। उन्होंने संडीला रोड, रसूलाबाद रोड, अजगैन, मुंशीगंज मार्ग के किनारे जंगली बबूल की सफाई कराने की शिकायत की। सिकंदरपुर सरोसी विकासखंड के फतेउल्लानगर के ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ने विद्युत तार को पोल लगाकर सीधा कर ऊंचा उठाने की शिकायत की एवं ट्रांसफार्मर को घर के गेट के सामने से स्थानांतरित करने की शिकायत की। औरास के किसान ने इलाहाबाद बैंक, सीमऊ में किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनाने की शिकायत की। किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को समाधान अतिशीघ्र करने का आश्वासन दिया। उप कृषि निदेशक ने एवं अधिकारियों ने कृष्कों को योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, डा0 नन्द किशोर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, नलकूप, सिंचाई, जिला विपणन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला प्रबंधक इफ्को बीमा कंपनी, अग्रणी जिला प्रबंधक व अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन