मनोरमा शुक्ला ने रेप पीड़िता परिवारजनों से भेंट की
उन्नाव
श्रीमती मनोरमा शुक्ला, माननीय सदस्या,उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज थाना बिहार के गांव हिंदू नगर भाटन खेड़ा, रेप पीड़िता की अग्निकांड की घटना के पश्चात मृत्यु को लेकर मृतका के शोक संतप्त परिवारजनों से भेंट की। भेट के दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं महिला आयोग द्वारा पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जा रही है। पीड़िता के परिवार ने न्याय की मांग की है जिस पर आश्वासन देते हुए माननीय सदस्या द्वारा कहा गया कि पीड़िता के परिवार को न्याय अवश्य मिलेगा साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती रेनू यादव, महिला थाना अध्यक्ष सुनीता चैरसिया सहित संबंधित पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थे।