मोखरा रक्तदान शिविर में हुवा 52 युनिट रक्तदान
आर्य समाज मन्दिर मोखरा व वक्त दे-रक्त दे रक्तदान सेवा सोसाइटी के सयुंक्त तत्वाधान में मोखरा में 91वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 52 रक्तवीरो ने अपने रक्त से इंसानियत की सेवा की व मानवता का संदेश दिया
गौर तलब है अप्रैल 2015 से वक्त दे-रक्त दे रक्तदान सेवा सोसाइटी रक्तदान के क्षेत्र में अग्रनी भूमिका निभा रही है संस्था की तरफ से बात करते हुऐ सुभाष बल्हारा ने बताया कि संस्था 100 फीसदी स्वैच्छिक रक्तदान के मिशन को लेकर कटिबद्ध है और लोगो को जागरूक करने के लिए अपना हर सम्भव प्रयास कर रही है
संस्था की तरफ से आगे बात करते हुऐ पुनीत सांडिल्य बताते है कि यह संस्था का 91वाँ रक्तदान शिविर था जिसमे मोखरा गांव के सरपंच प्रमोद कटारिया जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और आर्य समाज मन्दिर के प्रधान कपूर आर्य ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत कर रक्तदाताओं का हौसलां बढाते हुये कहा कि रक्तदान दुनिया मे सबसे पावन कर्म है ऐसे सामाजिक कार्यो में युवाओं को बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिये इस मौके पर राजबीर मलिक, अनिल मलिक, सतीश मलिक, अशोक मालिक, सुरेंद्र, कुलदीप आदि रक्तवीर मौजूद रहे