मुजफ्फरगनर में भारी मात्रा मंे अवैध नकली शराब व अन्य सामग्री की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम शासन द्वारा भी पुरस्कृत


लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर प्रदेष के विभिन्न जनपदों में विषेष सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के मनोबल को बढ़ाने एवं उनके उत्साहवर्धन हेतु शासन स्तर से भी पुरूस्कृत किये जाने का क्रम शुरू किया गया है।
इस कड़ी में जनपद मुजफ्फरनगर में भारी मात्रा मंे अवैध नकली शराब व लाखों रैपर, होलोग्राम आदि की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को शासन द्वारा भी कुल 50 हजार रूपये का ईनाम एवं विषेष प्रविष्टि प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।
अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि मुजफ्फरनगर जिलें में अवैध शराब एवं उससे सम्बन्धित सामग्री की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को उनके सराहनीय प्रदर्षन पर यह इनाम मिलेगा।
इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक, प्रवेष कुमार, हेड कान्सटेबल, अषोक खारी एवं 5 आरक्षी क्रमषः सोनू शर्मा, हरविन्दर कुमार, जितेन्द्र त्यागी, मो0 वकार व विनीत कपासिया शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि जनपद मुजफ्फनगर की क्राइम ब्रांच (स्वाट टीम) एवं सिविल लाइन पुलिस द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 25 हजार रूपये के इनामी अपराधी सहित सकुर्लर रोड से तीन शातिर अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। इस अवैध शराब के तैयार होने के बाद बाजारू कीमत से प्रदेष सरकार को लगभग 2 करोड़ 60 लाख रूपये की हानि होती जिसे इस टीम द्वारा बचाया गया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन