मुख्य सचिव जिलाधिकारी ने किया संघन सर्वेक्षण/निरीक्षण का अभियान

उन्नाव 


श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्री संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के आदेश एंव जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा दिये गये निर्देर्शो के अनुपालन में आज जनपद उन्नाव में संघन सर्वेक्षण/निरीक्षण का अभियान जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित श्रम प्रवर्तन अधिकारियों की टीमों द्वारा किया गया, जिसमें जनपद के 06 प्रतिष्ठानों का श्रम प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया जिनमें 08 बाल श्रमिक क्रमशः श्री प्रांशू पुत्र श्री संतोष एवं श्री सौरभ पुत्र श्री नरेन्द्र सोनू मे0महालक्ष्मी साडी सेंटर धवन रोड,उन्नाव,श्री तौफीक पुत्र श्री रफीक मे0 नेस्को फुटवियर ए-3 हरीकेश दीक्षित मार्केट उन्नाव, श्री अंशू पुत्र श्री राजकिशोर मे0 त्रिवेणी टेªडर्स जवाहर नगर उन्नाव, श्री फैशल पुत्र श्री अवरार एवं श्री तौफीक पुत्र श्री रमजान मे0 आशा लेडीज टेलर गोकरन लाल प्लाजा शिवपाल वाली गली बडा चैराहा उन्नाव, श्री कार्तिकेय सिंह पुत्र श्री रवेन्द्र सिंह मे0 नईम किराना स्टोर केसरगंज उन्नाव,श्री गोविद यादव पुत्र श्री राधेलाल यादव मे0 इकरान जनरल स्टोर गोकरन प्लाजा मार्केट शिवपाल वाली गली बडा चैराहा उन्नाव चिन्हित किये गये है उक्त से संबघित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही अपनायी जा रही है।
       उन्होंने बताया कि उक्त बाल श्रम चिन्हांकन अभियान में श्री शिवशंकर तिवारी निरीक्षक ए0एच0टी0यू0 एवं चाइल्ड लाइन के सदस्य तथा श्री संजय कुमार शुक्ल, श्रम प्रतर्वन अधिकारी एवं श्री अनिल कुमार दीक्षित, श्रम प्रवर्तन अधिकारी तथा श्री समीर कुमार शुक्ल श्रम प्रवर्तन अधिकारी तथा श्री प्रतिपाल प्रधान सहायक एव श्री राधे श्याम आदि द्वारा संचालन किया गया।  


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम