पढ़ाई नही करने पर माता-पिता से मार खाते थे संजय दत्त


आशुतोष गोवारिकर की पीरियड फिल्म 'पानीपत' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में संजय दत्त, कृति सेनन और आशुतोष गोवारिकर ने द कपिल शर्मा शो पर शिरकत की। इस दौरान संजय दत्त ने अपने बचपन के अनुभवों को भी शेयर किया।


संजय दत्त ने अपने बचपन के दिनों के बारे में बात करते हुए कहा कि कैसे वे अपने पेरेंट्स के साइन अपने असाइनमेंट्स में कर दिया करते थे ताकि टीचर्स को पता ना चले और कैसे अपने पेरेंट्स को दिखाने के लिए वे अपने टीचर के फर्जी साइन भी कर दिया करते थे।


उन्होंने बताया कि वे पढ़ाई में बहुत खराब थे और उनके पिता उन्हें बेल्ट से मारते थे और उनकी मां सैंडल्स से उनकी पिटाई किया करती थीं।


वहीं जब कपिल शर्मा ने संजय दत्त से एक अफवाह के बारे में बात करते पूछा कि क्या ये सच है कि अजय देवगन आपके पर्सनल डॉक्टर हैं? इस पर संजय ने कहा कि ये सच है क्योंकि अजय को होम्योपैथिक दवाओं की काफी अच्छी जानकारी है और वे अपने करीबी दोस्तों को काफी अच्छी सलाह देते हैं।


संजय दत्त के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें टोरबाज, शमशेरा और सड़क 2 जैसी फिल्में शामिल हैं। शमशेरा में वे रणबीर कपूर और वाणी कपूर जैसे सितारों के साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा वे सड़क 2 में आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन