प्रदेश के मुख्य मंत्री के निर्देशन में प्रशासन ने कराया अन्तिम संस्कार


उन्नाव 


उन्नाव जनपद के थाना विहार के गांव भाटन खेडा में कमिश्नर लखनऊ श्री मुकेश मेश्राम एवं आइ्रव जीव श्री 10 केव भगत जिला प्रशासन के दिषा निर्देशन में रेप पीडिता का अन्तिम संस्कार किया गया ।ण् कमिष्नर लखनĂ श्री मुकेश मेश्राम ने कहा कि पीडिता के परिवार को उवप्रव सरकार हर प्म्भव मद.द करेगी । बताया गया कि प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ के निर्देषन में त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देष्य प्े फज्ञस्ट टै्क कोर्ट में वाद चलाया जायेगा ताकि आरोपियों को कडी प्े कडी प्जा दिलायी जा प्के और परिवार को त्वपित न्याय दिलाया जा प्के, जिससे समाज में न्याय के प्रति लोगो का भरोसा बना रहे।उन्होने पीडिता के बहन को सरकारी नौकरी द्ध प्रधान मंत्री आवाध् योजना के तहत एक नही दो मकान तथा भाई को आत्म रक्षा के लिए श्ज्ञस्त्र लाइसेन्स दिये जाने को कहा।


उन्होने कहा कि दो माह के अन्तराल में मकान बनवाना शुरू करा दिया जायेगा । जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनाए है ,उसका पूरा लाभ पहुचाया जाये । समय ≤ पर अधिकारी पीडित परिवार की कुषलक्षेम लेते रहे । इस अवसर पर आईव जीव श्री 10 केव भगत सुरक्षा को लेकर काफी संवेदनषील दिखें उन्होने पुलिस अघीक्षक श्री विक्रान्तवीर को निर्देश दिये कि पीडित परिवार के सुरक्षा का पूरा सयान रखा जाये । उन्होने यह भी कहा कि उनके परिवार की 24 घण्टे सुरक्षा का प्रबन्ध कराया जायेगा । उन्होने पारिवारिक जनों प्े कहा कि घ् ार प्े जब भी बाहर जाये तो स्थानीय पुलिस को सूचना अवष्य दे ताकि आप की सुरक्षा की व्यवस्था बाहर के लिए भी करायी जा प्के । जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीडित परिवार की प्हमति पर अन्तिम प्स्कार कराया गया । परिवार को आश्वासन दिया गया कि प्रदेश सरकार हर प्म्भव मदद करेगी । इसमें जिला प्रशासन किसी प्रकार की लापरवाही किसी स्तर पर नही होने देगा । उन्होने बताया कि उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी बीघापुर को निर्देश जारी कर दिये गये है कि पीडिता की स्थानीय स्तर पर जो भी समस्याए आये तत्काल हल करें ।


रेप पीडिता के अन्तिम संस्कार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री एवं जनपद प्रभारी श्रीमती कमलारानी वरूण, प्रदेश सरकार के श्रम, प्ेवायोजन एवं समन्वय विभाग के मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मोर्य, प्हित विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधिगण आदि ने श्रद्वांजलि अप्रित की ।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन