प्रतियोगिताओं द्वारा एकता व शान्ति का संदेश दिया देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने


लखनऊ।


सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शांति महोत्सव 'कॉन्फ्लुएन्स-2019' का तीसरा दिन आज बेहद दिलचस्प रहा। नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, युगांडा एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने जहाँ एक ओर गीत-संगीत का अनूठा समाँ बाँधकर गागर में सागर भर दिया, तो वहीं दूसरी ओर विभिन्न टीमों ने विभिन्न रोचक प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मक सोच प्रदर्शित की एवं एकता, शान्ति, सौहार्द एवं भाईचारे से भरपूर विश्व समाज की अनूठी तस्वीर प्रस्तुत की। कुल मिलाकर कॉन्फ्लुएन्स-2019 में अपने नाम के अनुरूप ही शान्ति, एकता व सौहार्द की त्रिवेणी चारों तरफ नजर आ रही हैं, जहाँ विभिन्न देशों के बच्चे एक-दूसरे से घुलमिल रहे हैं और विचारों का आदान-प्रदान कर रहे हैं। विदित हो कि सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस के तत्वावधान में 'कॉन्फ्लुएन्स-2019' का भव्य आयोजन 4 से 7 दिसम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है।
 'कॉन्फ्लुएन्स-2019' के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का सिलसिला 'वर्ल्ड पार्लियामेन्ट (पेपर प्रजेन्टेशन)' प्रतियोगिता के द्वितीय राउण्ड से हुआ, जिसमें देश-विदेश के 17 प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए विश्व की ज्वलन्त समस्याओं एवं उनके समाधान पर अपने विचार व्यक्त किये। यह प्रतियोगिता 'चांस मेड अस नेबर्स, हार्ट मेड अस फ्रेण्डस' थीम पर आयोजित हुई, जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने कोरिया, सीरिया, भूटान, इजरायल,जापान, नार्वे इत्यादि विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्हीं देशों के पारम्परिक परिधानों में तर्कपूर्ण विचारों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, सीनियर वर्ग की एड स्ट्रीट (पावर प्वाइन्स प्रजेन्टेशन) प्रतियोगिता में देश-विदेश की 20 छात्र टीमों ने अपने कम्प्यूटर ज्ञान व रचनात्मक सोच का परचम लहराया। यह प्रतियोगिता में 'ई-वेन्डर्स' विषय पर आयोजित हुई, जिसमेें छात्रों ने विज्ञापन बनाने में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। इसी प्रकार, एट ए ग्लांस (कोलाज मेकिंग) प्रतियोगिता भी काफी रोचक व आकर्षक रही और देश-विदेश की 40 छात्र टीमों ने बड़े जोश व उत्साह से प्रतिभाग कर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागी छात्रों ने 'इन्फार्मेशन फोस्टर्स एन्लाइटेनमेन्ट' विषय पर सुन्दर कोलाज बनाये। 
 अपरान्हः सत्र में यूफोरिक ट्रिल्स (इंग्लिश समूह गायन) प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता ने दर्शकों को खूब लुभाया एवं सभी ने प्रतिभागी छात्रों  द्वारा प्रस्तुत शानदार गीतों का खूब आनंद उठाया एवं तालियाँ बजाकर हौसला अफजाई की। प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग की 20 टीमों ने प्रतिभाग किया तथापि छात्रों की गायन प्रतिभा, संगीता का उत्कृष्ट ज्ञान व विचारों की गहनता देखकर न सिर्फ दर्शक अपितु निर्णायक भी दंग रह गये। 
 सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शान्ति महोत्सव 'कॉन्फ्लुएन्स-2019' अत्यन्त सफल समापन की ओर बढ़ रहा है। कल, 7 दिसम्बर को 'कॉन्फ्लुएन्स-2019' का 'पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह' आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर देश-विदेश के विजेता छात्रों को सार्टिफिकेट, मैडल आदि आकर्षक पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। डा. राज मेहरोत्रा, डायरेक्टर, रीजनल साइंस सिटी, लखनऊ, समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम