राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ब्लॉक मिशन प्रबंधकों की मासिक बैठक
उन्नाव
आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रतापति की अध्यक्षता में डी0सी0 एनआरएलएम के संयोजन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ब्लॉक मिशन प्रबंधकों की मासिक बैठक हुई, जिसमें सभी 16 ब्लाकों के ब्लॉक मिशन प्रबंधकों ने हिस्सा लिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समूह के कार्यकलापों, कार्य योजनाओं एवं सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उनमें पंजीकरण व समूह की दशा और दिशा इत्यादि बिंदुओं पर गहन रूप से चर्चा की तथा सभी ब्लॉक प्रबंधकों को निर्देश दिया की वह समूह के साथ प्रतिदिन बैठक तथा सरकारी योजनाओं से जुड़ने इत्यादि के विषय में पूर्ण रूप से प्रचार प्रसार करें तथा ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजना से लाभार्थियों को जोड़ें।
इस दौरान डीसी एन आर एल एम, जिला प्रबंधक एवं बड़ी संख्या में बीएमएम मौजूद रहे।