रोड जाम किया तो  होगी कार्रवाई : एसपी

जौनपुर


नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार तृतीय ने रोड जाम करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखने की शुरुआत कर दी है।एसपी ने  बताया कि वाराणसी – जौनपुर मुख्य मार्ग त्रिलोचन बाजार में चक्का जाम कर राजमार्ग को अवरुद्ध किया गया , जो कि नियम विरुद्ध है, जिसके सम्बन्ध में थाना जलालपुर पर धारा 147,186,341 भादवि के अन्तर्गत 10 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की  लोगों से यह अपील है कि आप के साथ कोई घटना घटित होती है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, तत्काल संज्ञान लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। 
पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त थानाध्यक्ष/ प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि यदि जाम लगता है तो उसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही करें। यह भी निर्देशित किया गया है कि समस्या को समाधान पूर्व में ही कर लिया जाय ताकि जाम की स्थिति ही न उपन्न हो। है। इस प्रकार का कार्य करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही की जायेगी।  
एसपी ने कहा कि जाम लगने के कारण आम जनता को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है एवं कभी-कभी गम्भीर रुप से बीमार व्यक्ति भी इसमें फंस जाता है। अत: आमजन से अनुरोध है कि रोड/चक्का जाम ना करें, ये नियम विरुद्ध है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन