सरकार खेलकूद से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका दे रही हैै

उन्नाव।


खेल प्रतिभा को बढ़ाने के लिए जहां एक ओर सरकार नई नई योजनाएं संचालित कर रही वही दूसरी ओर खेलकूद से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका दे रही हैै। यह बात जिला पंचायत सदस्य विनोद सेठ ने ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में व्यक्त की। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बी0आर0सी0सेण्टर सिकन्दरपुर सरोसी उन्नाव में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य ने किया। बालक वर्ग में 100 मी0दौड़ में पुष्पेन्द्र प्रथम, 400 मी0दौड़ में आदित्य सिंह, 800 मी0दौड़ में आकाश प्रजापति, 1500 मी0दौड़ में आदित्य सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोलाफेंक में सौरभ ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए प्रथम रहे। कबड्डी वर्ग में सि0सरोसी प्रथ्म, नांदाखेड़ा द्वितीय रहा। बालीवाल प्रतियोगिता में चिलौला प्रथम, सरोसी द्वितीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में 100 मी0दौड में निधि पाल प्रथम रही। वालीवाल में कस्तूरबा गांधी प्रथम, सि0सरोसी द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी में कस्तूरबा प्रथम व सि0सरोसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का समापन जिला पंचायत सदस्य ने बालक व बालिका को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर उन्हें पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अनिल कुमार बाजपेयी, राजीव कुमार खरे, अ0से0नि0क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, कार्यक्रम प्रभारी सुशील कुमार, विजय सिंह, समित द्विवेदी, उमाकांत, ममता शर्मा, समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम