विजय देवरकोंडा की 'फाइटर' को-प्रोड्यूस करेंगे करण जौहर!


साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी तेलुगु फिल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' की शूटिंग में बिजी है। विजय देवरकोंडा ने भले ही अभी तक अपना बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया हो लेकिन उनकी लोकप्रियता यहां भी उतनी है जितनी साउथ इंडस्ट्री में हैं। बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर को विजय इतने पसंद है कि उनके साथ फिल्म बनाना चाहते हैं।
विजय देवरकोंडा को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए करण जौहर काफी कोशिश कर रहे है। और अब खबर आ रही है कि विजय की अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' को करण जौहर को-प्रोड्यूस करने वाले है। विजय की फाइटर को चार्मी और पुरी प्रोड्यूस कर रहे हैं और अब करण ने भी उनके साथ हाथ मिलाया है।
ये फिल्म एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर होगी जिसकी थीम मार्शल आर्ट्स पर बेस्ड होने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू भी होने वाली है। विजय देवरकोंडा इन दिनों इस फिल्म के लिए बॉडी बनाने में बिजी है। खबरों की मानें तो इस फिल्म में विजय देवरकोंडा शर्टलेस होकर अपने सिक्स पैक एब्स दिखाएंगे।


विजय की फाइटर एक तेलुगु फिल्म है लेकिन ये कई भाषाओं में भी रिलीज होगी। हिन्दी में रिलीज करने के लिए करण का इस फ़िल्म से जुड़ना फायदे का सौदा साबित होगा।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन