विपक्षी पार्टियों ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, सोनिया बोलीं- विरोध करना संवैधानिक अधिकार


नई दिल्ली।


देश में जारी हिंसा की खबरों के बीच विपक्षी पार्टियों ने एकसाथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। मुलाकात के बाद विपक्षी नेताओं ने मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की। इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि जामिया में पुलिस की कार्रवाई गलत थी। विरोध करना संवैधानिक अधिकार है।


नई दिल्ली। देश में जारी हिंसा की खबरों के बीच विपक्षी पार्टियों ने एक साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। मुलाकात के बाद विपक्षी नेताओं ने मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की। इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि जामिया में पुलिस की कार्रवाई गलत थी। विरोध करना संवैधानिक अधिकार है।


इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रपति से मिलकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। जामिया में महिला छात्रावास तक पुलिस घुस गई थी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन