योगी ने कहा- देश की अखंडता के लिए एनआरसी का होना बेहद जरूरी


लखनऊ


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनआरसी के मुददे को लेकर रविवार को कहा कि इसको लेकर सभी को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने पूरे देश के लोगों से एनआरसी का समर्थन करने की अपील की। योगी ने कहा कि देश की अखंडता के लिए और देश में घुसपैठियों को रोकने के लिए ये लिए ये बेहद जरूरी है।
सरदार पटेल की 70वीं पुण्यतीथि के मौके पर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां जीपीओ पार्क स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण रने के बाद सभा को संबोधित करते हुए यह बातें कही।
 सीएम योगी ने कहा कि देश के अखंडता के लिए पटेल का योगदान अविस्मरणीय है। पटेल ने अपने पुरूषार्थ के दम पर अंग्रेजों के कुटनीति को सफल नहीं होने दिया और आज हमारा देश दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रतीक बना हुआ है। योगी ने कहा कि भारत हमेशा से ही मानवता के लिए शरणार्थी देश रहा है। इसी के तहत दुनिया के कोने-कोने में उत्पीड़न के शिकार लोगों को शरण देने के लिए एनआरसी को पूरे देश को समर्थन देना चाहिए। 
योगी ने कहा कि केंद्र सरकार को सरदार पटेल जी के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के आदर्शों पर चलते हुए जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारतीय विधान के अंतर्गत लाने में सफलता प्राप्त हुई। भारत की धरती दुनियाभर की पीड़ित और प्रताड़ित मानवता के लिए शरणस्थली रही है। 
उन्होंने कहा कि भारत का यह मानवीय दृष्टिकोण हम सबने सिटिजन अमेंडमेंट बिल-2019 के रूप में दुनिया की मानवता के लिए एक आदर्श के रूप में पारित होते देखा है। सरदार पटेल ने अपने पुरुषार्थ के बल पर अंग्रेजों की कुटिलता को नहीं चलने दिया और जो भारतविरोधी तत्व देश को बांटने की कुत्सित मानसिकता रखते थे, उनके मंसूबों को ध्वस्त करते हुए सरदार पटेल जी ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का निर्माण किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन