6 माह से फरार 20000 रूपये के इनामी लुटेरे को दबोचा

पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाते हुये स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 02.01.2020 को कालूखेड़ा तिराहे से वैगनार कार सवार असोहा थाने से लूट में वांछित पुरूस्कार घोषित शातिर अपराधी जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र रामकिशोर यादव निवासी 51 ग्राम चकेरीगांव थाना चकेरी, कानपुर नगर को घेराबंदी करके आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया। 


घटना का संक्षिप्त विवरण:-
 दिनांक 08.07.2019 को वादी श्री अतुल कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह नि0 दीवानखेड़ा मजरा पहासा थाना असोहा की तहरीर के आधार पर कि पैट्रोल पम्प से तेल बिक्री के 02 दिन का पैसा बाइक से लेकर भारीय स्टेट बैंक भवानीपुर जा रहा था से समय 14ः30 बजे बिबियापुर मोड से आगे रोड पर मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा लूट की घटना की गयी, इस सम्बन्ध में थाना असोहा पर मु0अ0सं0 108/19 धारा 395 पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना से सम्बन्धित 05 अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके हैं। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा इस अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 20000/रू0 का पुरूस्कार घोषित किया गया था।


नाम पता गिरफतार अभियुक्तगण: -
1-जीतेन्द्र सिंह यादव उर्फ जीतू पुत्र रामकिशोर यादव नि0 51 चकेरीगांव थाना चकेरी, कानपुर नगर


आपराधिक इतिहास:-
1-मु0अ0सं0 17/18 धारा 379,411 भा0दं0वि0 थाना चकेरी, कानपुर नगर
2-मु0अ0सं0 108/19 धारा 395 भा0दं0वि0 थाना असोहा जनपद उन्नाव


बरामदगी विवरण:-
1-01 अदद वैगनार कार नं0 यूपी 78 डीएस 4044 



-ः गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1-निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस/स्वाट उन्नाव
2-उ0नि0 फिरोज खान, सर्विलांस उन्नाव   
3-हे0कां0 अब्दुल जब्बार, सर्विलांस, उन्नाव    
4-हे0ंका0 राजेश मिश्रा, स्वाट
5-हे0कां0 खैरूल बसर, स्वाट
6-हे0कां0 धर्मेन्द्र यादव, स्वाट
7-हे0कां0 इफलाक अहमद, स्वाट
8-कां0 राधेश्याम, सर्विलांस
9-कां0 रोहित शर्मा, स्वाट
10-कां0 मो0 शमीम, स्वाट
11-कां0चा0 अमर सिंह, स्वाट


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन