बालों की हर समस्या को दूर करता है आलू


आलू एक ऐसी सब्जी है, जो हर वक्त किचन में मिल जाती है। वैसे तो इसे खाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसके ब्यूटी बेनिफिट भी कम नहीं है। आलू न सिर्फ स्किन को बल्कि बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है। अगर आप इसके रस का इस्तेमाल बालों में करती हैं तो आप बालों की कई समस्याओं को आसानी से दूर कर पाएंगी। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में−


बढ़ाए बाल
आलू हेयरग्रोथ में मदद करता है। इसके लिए आप तीन से चार आलू लेकर उन्हें पानी में उबालें। इसके बाद गैस ऑफ करें और उसे ठंडा होने दें। जब यह ठंडा हो जाए तो आप उस पानी को बालों में इस्तेमाल करें। इसके बाद बालों को शैम्पू व कंडीशनर करें। अगर आप नियमित रूप से ऐसा करती हैं, तो इससे आपके बाल बेहद जल्दी बढ़ते हैं।
इसे भी पढ़ें: कर्ली हेयर वालीं लगती हैं कमाल, पर बाल संवारने में होती है ये परेशानी


दूर करें रूसी
अगर आप डैंडफ की समस्या से परेशान हैं तो भी आलू आपके काफी काम आ सकता है। इसके लिए कुछ आलू लेकर उसका रस निकालें। अब आप आलू के रस में नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपनी स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें। अब आप इसे 20 से 25 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। अंत में आप आप बालों को शैम्पू व कंडीशनर करें। आप इस मिश्रण को सप्ताह में एक या दो बार अप्लाई कर सकती हैं।
नहीं झड़ेंगे बाल
अगर आप बालों में रूखेपन या उसके झड़ने से परेशान है तो आलू को एलोवेरा के साथ इस्तेमाल करना अच्छा विचार रहेगा। इसके लिए आप कई आलू लेकर उसका रस निकालें। अब आप एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसमें से जेल निकालें और आलू के रस व एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिक्स करें। अब आप इस मिश्रण को अपने बालों व स्कैल्प पर लगाएं। करीबन आधा घंटे बाद बालों को पानी से वॉश करके शैम्पू व कंडीशनर को अप्लाई करें। आप इस मिश्रण को सप्ताह में एक बार बालों में अप्लाई कर सकती हैं। एलोवेरा एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है, जो बालों को पोषक तत्व प्रदान करता है। इसके कारण हेयरफॉल व डाईनेस की समस्या बेहद नेचुरल तरीके से दूर हो जाती है।
हेल्दी बाल
अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल हमेशा हेल्दी रहे और आपके बालों को किसी तरह की दिक्कत न हो तो आप आलू के रस में शहद व एगव्हाइट डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब आप इस मिश्रण को अपने बालों व स्कैल्प पर लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। अंत में बालों को पानी से साफ करके शैम्पू व कंडीशनर का इस्तेमाल करें। यह पैक रूखे बाल, हेयरलॉस व डैंडफ आदि से निजात दिलाता है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम