बदमाशों पर गिऱी उन्नाव पुलिस की गाज
‘ युवक को गोली मारने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे’
श्रीमान पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत युवक को गोली मारने की घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को थाना सोहरामऊ पुलिस ने अवैध असलहों व कारतूसों के साथ किया गिरफ्तार
आजदिनांक 16.01.2020 को थाना सोहरामऊ पुलिस ने दो अभियुक्तों 1. मोती राम पुत्र होरीलाल 2. अंकित पुत्र राजेन्द्र निवासीगण 226 एल0डी0ए0 कालोनी कानपुर लखनऊ रोड थाना आसियाना जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त मोतीराम के कब्जे से दो कारतूस 315 बोर तथा अभियुक्त अंकित के कब्जे से एक तमंचा देशी 315 बोर व एक खोखा कारतूस बरामद किये गये । असलहा बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त मोती राम परमु0अ0सं0 10/2020 धारा 25 आयुध अधिनियम व अभियुक्त अंकित पर मु0अ0सं0 11/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है तथा दोनो अभियुक्त थाना सोहरामऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 09/2020 धारा 323/504/307 IPCमें वांछित चल रहे थे ।
गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक थाना सोहरामऊ श्री उरेश सिंह, निरीक्षक श्री राकेश कुमार,उ0नि0 विनोद कुमार, हे0का0 शंकर लाल, हे0का0 नन्हे लालद्वारा की गयी ।