‘ढाबे पर विवाद करने वाले चार युवकों पर पुलिस ने की शांति भंग की कार्यवाही’
कलश ढाबा बहुराजमऊ में खानपान के पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के मध्य विवाद की सूचना पर बीघापुर पुलिस व PRV 2930 द्वारा मौके पर पहुंच कर चार युवकों को किया गिरफ्तार
दिनांक 01.01.2020 को थाना बीघापुर क्षेत्र में पड़ने वाले कलश ढाबे पर कुछ अराजक युवक खानपान के पैसों को लेकर आपस में उलझ गये, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर बीघापुर पुलिस व PRV 2930 द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये मौके पर पुहंच कर बहुराजमऊ नि0 नीरज सिंह पुत्र टंकराज सिंह, थाना अचलगंज क्षेत्र के कोलुहा गाड़ा निवासी गोविन्द तिवारी पुत्र स्व0 शिव प्रकाश तिवारी व देवकुमार द्विवेदी उर्फ विजय कुमार पुत्र दुर्गानन्द प्रसाद द्विवेदी व कोमल कुमार द्विवेदी पुत्र दुर्गानन्द प्रसाद द्विवेदी को गिरफ्तार कर शांति भंग के तहत 151 CrPc की कार्यवाही की गयी ।
कार्यवाही के दौरान उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी लालकुंआ थाना बीघापुर व आरक्षी अंकित सिंह व हे0का0 हरीशंकर (PRV 2930), आरक्षी अनिल कुमार (PRV 2930) व होमगार्ड धीरज सिंह (PRV 2930)टीम में मौजूद थे ।