‘घर में घुस कर मारपीट व जान से मारने की धमकी देना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे’
श्रीमान पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, अभियान को सफल बनाते हुये सफीपुर पुलिस ने घर में घुस कर मारपीट करने व गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने वालेवांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
थाना सफीपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त छोटे पुत्र जमाल निवासी मेमारन टोला कस्बा व थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव जो कि मु0अ0सं0 05/20 धारा 452/323/504/506IPCमें वांछित चल रहा था, को गिरफ्तार किया गया ।
कार्यवाही के दौरान उ0नि0 मिठाई लाल यादव व हे0का0 संतोष कुमारटीम में मौजूद थे ।